Israel Hamas War Latest Updates: इजराइल और हमास के संघर्ष के बीच 212 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के बाद, भारतीय नागरिकों के दूसरे जत्थे ने शुक्रवार शाम को राजधानी तेल अवीव से उड़ान भरी. आज 235 भारतीयों की वतन वापसी हो गई है. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और इजरायल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. दूतावास ने अपनी पोस्ट में बताया, ‘दूतावास ने आज विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों को ईमेल किया है. अन्य पंजीकृत लोगों को बाद की उड़ानों के लिए संदेश भेजे जाएंगे.’

हमास ने 7 अक्टूबर को किया था हमला

बताते चलें कि इजरायल (Israel Hamas War Latest Updates) पर 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने बर्बर हमला कर करीब 1 हजार लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और अब वह गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रहा है. वहीं हमास भी बीच-बीच में इजरायल पर रॉकेटों की बरसात कर रहा है. युद्ध भड़कने के बाद से सभी देश इजरायल से अपने नागरिकों को निकालने में जुटे हैं.