इजराइल की सेना ने टैंक के साथ गाजा पट्टी में घुसपैठ कर दिया. संभावित बड़े जमीनी ऑपरेशन से पहले यह एक छोटे स्तर का ऑपरेशन है. गाजा के सीमावर्ती इलाके में घुसते ही नजारा देख इजराइली सेना दंग रह गई. यहां उन्हें कुछ शव मिले हैं. बंधकों के सामान मिले हैं. हमास के लड़ाकों ने माना जा रहा है कि कुछ इजराइली और विदेशी सबंधकों को यहीं रखा हुआ था. इस लैंड ऑपरेशन से पहले इजराइली एयर स्ट्राइक में 13 बंधकों के मारे जाने का दावा किया था. सेना ने बख्तरबंद वाहनों और जवानों के एक ग्रुप के साथ ऑपरेशन लॉन्च किया है.
गाजा के हथियारबंद संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला करके कमोबेश 150 लोगों को बंधक बना लिया था. सेना ने यह नहीं बताया है कि कितने शव मिले हैं और क्या बंधकों के शव भी शामिल हैं, लेकिन बताया कि उनसे जुड़े कुछ सामान बरामद किए गए हैं. हमास ने इजराइल पर जमीन, एयर और समुद्र से हमला किया था. इजराइल के सीमा में घुसते ही लड़ाकों ने डांस पार्टी को निशाना बनाया और एक झटके में 250 लोगों की जान ले ली थी. अब तक इजराइल में 1300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इजराइली एयर स्ट्राइक में गाजा में 1500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
इजराइल ने दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम
इजराइल की सेना ने बीते दिन 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था और गाजा के उत्तरी हिस्से को खाली करने का फरमान जारी किया था. इस बीच हजारों की संख्या में लोग दक्षिणी गाजा की तरफ पलायन करने लगे हैं, जहां सेना उनपर बम भी बरसा रही है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को मिटाने की कसम खाई है और सेना को गाजा पट्टी में भेज दिया है. बख्तरबंद वाहनों और टैंक के साथ पहुंची सेना को यहां कई शव मिले हैं, जिनकी पहचान ठीक ढंग से नहीं हो पाई है.