World Cup-2023 में रविवार (29 अक्टूबर) को भारत बनाम इंग्लैंड मैच को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. यूपी की राजधानी लखनऊ में मैच होना है. पिछले कुछ मैचों में और इकाना स्टेडियम के आयोजन में लोगों के साथ ही पुलिस को भी ट्रैफिक की भारी मुश्किलों से गुजरना पड़ा. उधर, इस मैच के लिए शहर भर में टिकट और पास की मारामारी बनी हुई है.

इन सब बातों को देखते हुए यूपी पुलिस लखनऊ कमिश्नरेट ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. लोगों को किसी भी तरीके से ट्रैफिक की कोई दिक्कत न हो, इसका रोडमैप तैयार किया गया है.

लोगों से अपील की है कि कृपया वो रूट डायवर्जन, पार्किंग और यातायात के निर्देश का पालन करें. ताकि न सिर्फ मैच का आनंद ले सकें बल्कि आने-जाने में ट्रैफिक जाम जैसी कोई समस्या न हो. पुलिस का कहना है कि शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे. निजी वाहनों और टैक्सी आदि पर कोई रोक नहीं रहेगी.

मैच के दौरान लगभग 50 सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी.