राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. राज्य की 200 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन का कल यानी सोमवार को आखिरी दिन था. सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नामांकन दाखिल किया. सीएम गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. सरदारपुरा विधानसभा सीट सीएम की परंपरागत सीट है.

इस दौरान सीएम अशोक गहलोत की संपत्ति का भी खुलासा हुआ है. नामांकन के दौरान निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामे में सीएम गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया, कि उनके पास 1.95 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है, जिसमें बैंक खातों में जमा 1.93 करोड़ रुपए शामिल हैं. हलफनामे के मुताबिक गहलोत के पास 20000 रुपए नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 10000 रुपये कैश हैं.

सीएम गहलोत के पास 8.32 करोड़ अचल संपत्ति

इसके मुताबिक सीएम अशोक गहलोत की सालाना आय वित्त वर्ष 2022-23 में 25,74,800 रुपए रही, जबकि 2018-19 में उनकी सालाना आय 20,88,910 रुपए थी. सीएम गहलोत की आय के स्रोत में उन्हें मिलने वाला वेतन, बैंक में जमा रुपयों पर मिलने वाला ब्याज और मकान का किराया शामिल है. गहलोत के नामांकन पत्र के मुताबिक उनकी अचल संपत्ति 8.32 करोड़ रुपए है.

आखिरी दिन 1579 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

नामांकन के आखिरी दिन सीएम अशोक गहलोत समेत 1579 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद, ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा के साथ ही कर्नल सोनाराम चौधरी, खेल मंत्री अशोक चांदना के नाम भी शामिल हैं. नामांकन के साथ ही सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत का दावा भी किया.