Punjab News: पंजाब में पराली जलाने के मामले कम नहीं हो रहे है. सोमवार को पराली जलाने के मामलों ने बीते साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंजाब में 2060 जगहों पर पराली जलाने के मामले सामने आए जबकि इसी तारीख को पंजाब में पिछले साल 599 पराली जलाने के मामले मिले थे. पंजाब में पराली जलाने के अब तक 19463 मामले सामने आ चुके है. जिसकी वजह से अब पंजाब के कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में पहुंच चुका है.

अभी कहां कितना है AQI

पंजाब के बठिंडा में इस समय एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 355 पहुंच चुका है. इसके अलावा जालंधर में AQI 235, खन्ना में AQI 205, लुधियाना में AQI 274, मंडी गोविंदगढ़ में AQI 292 पहुंच गया है इसके अलावा पटियाला में AQI 234, रूपनगर में AQI 210, अमृतसर में AQI 226 पहुंच गया है. वहीं बात करें पंजाब में किस जिले में कितने पराली जलाने के मामले सामने आए तो संगरूर जिले में सबसे अधिक 509 पराली जलाने के मामले सामने आए है.

इसके अलावा मानसा जिले में 195, तो मोगा जिले में 110 मामले, फरीदकोट जिले में 122 मामले, फिरोजपुर जिले में 146 मामले, बठिंडा जिले में 210 मामले, बरनाला जिले में 189 मामले, जालंधर जिले में 70 मामले, कपूरथला जिले में 61, लुधियाना जिले में 89 मामले, मुक्तसर जिले में 77 मामले, पटियाला जिले में 89 मामले और तरनतारन जिले में 47 मामले सामने आए है.

दिल्ली-हरियाणा में भी बढ़ रहा प्रदूषण

दिल्ली और हरियाणा में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया कि स्कूलों की छुट्टियां की गई है. वायु प्रदूषण को देखते हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. नर्सरी से लेकर प्राइमरी तक के स्कूलों को बंद किया गया है. गुरुग्राम के DC निशांत यादव ने कहा कि यह आदेश मंगलवार से सभी प्री स्कूल, प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों पर लागू होंगे. अगर कोई उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.