Jyotiraditya Scindia on Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में सदन के अंदर ‘सेक्स ज्ञान’ पर जो बयान दिया, उसके बाद से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गईं. विपक्षी पार्टियां लगातार नीतीश कुमार पर जुबानी हमले कर रही हैं. इसी बीच कंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बीती बुधवार रात (8 नवंबर) को उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार के इस बयान ने देश के हर व्यक्ति पर कलंक लगा दिया है.’
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्होंने ये बयान देखा भी नहीं था. उन्हें किसी ने फोन पर वीडियो दिखाया, जिसमें नीतीश ने सदन के अंदर यह बयान दिया है. इस बात की जितनी निंदा करो वो कम है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, ‘इस देश में हम मातृशक्ति को देवी की तरह पूजते हैं. इसी मातृशक्ति के बारे में इतने बुरे तरीके से विवरण करना देश के हर व्यक्ति पर कलंक लगाने जैसा है.’
बिहार सीएम नीतीश कुमार सदन में ‘सेक्स ज्ञान’
गौरतलब है कि मंगलवार (7 नवंबर) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र के दौरान सेक्स एजुकेशन पर जो बयान दिया, उससे बवाल की स्थिति बन गई है. इसके बाद बुधवार (8 नवंबर) की सुबह ही नीतीश कुमार ने सदन के बाहर मीडिया के सामने सफाई पेश की और माफी मांगी. बिहार सीएम ने कहा कि अगर उनकी इस बात से कोई आहत हुआ है तो वो अपना बयान वापस लेते हैं. हालांकि, विपक्ष उनको माफ करने के मूड में नहीं दिख रहा.
बुधवार को नीतीश कुमार ने सदन में सफाई पेश करते हुए कहा, ‘हमने बार-बार यही कहा है कि महिलाएं कम पढ़ पाई हैं, उन्हें और पढ़ना होगा. कई जगहों पर शिक्षा नहीं थी, जहां पर महिलाओं को शिक्षित करने के लिए सराकर ने बड़े कदम उठाए हैं.’ इसके बाद बीजेपी ने सदन में हंगामा कर वॉर आउट किया