पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर अब उत्तर भारत के मौसम पर दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में ठंडी हवाएं चलने के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज, 7 दिसंबर को बारिश की आशंका जताई है. बारिश के बाद इन राज्यों के न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान मिचौंग
पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के साथ दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के ऊपर बना गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग अब पूर्वोत्तर तेलंगाना,दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण आंतरिक ओडिशा के निम्न दबाव के क्षेत्र में कमजोर हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान इस तूफान के असर के कारण संबंधित राज्यों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. यसवाराओपेटा (तेलंगाना) में सबसे अधिक 34 सेमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद पलावंचा (तेलंगाना) में 25 सेमी, भीमाडोल (तटीय आंध्र प्रदेश) में 24 सेमी, पोट्टांगी (ओडिशा) में 11 सेमी बारिश हुई है. इन राज्यों में अगले एक दो-दिन अभी हल्की मध्यम बारिश की आशंका है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली की बात करें तो यहां आज, 07 दिसंबर को दिनभर मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिला है. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा नोएडा और गुरुग्राम समेत दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में भी मौसम कुछ ऐसी ही रहेगा.
लखनऊ के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां सुबह के वक्त ठीक-ठाक कोहरे की आशंका है. हालांकि, दिन के वक्त यहां पूरी तरह से मौसम साफ रहेगा. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.