जेवरात चोरी करने वाला शातिर चोर सहित कुल चार आरोपी गिरफ्तार

जिला नर्मदापुरम इटारसी दिनांक 31/10/2023 को दोपहर करीब 3 बजे जमानी रोड पुरानी इटारसी में अशोक इंगले के मकान का सामने का दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर वाले कमरे में रखी लोहे की अलमारी के लॉकर में से अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चांदी के जेवरात चोरी करने की तथा दिनांक 11/11/23 को रात में श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी मालवीय गंज इटारसी के घर के सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर के कमरे में रखी लोहे की अलमारी के लाकर मे से सोने व चांदी के जेवर चोरी करने तथा इसी तरह दिनांक 14/11/2023 को न्यास कालोनी इटारसी के गौशाला के सामने से श्री आनंद परसाई के बंद घर की दीवाल फांदकर घर के मुख्य दरवाजे की ताला तोड़कर घर के अंदर आलामारी मे से सोने के जेवरात चोरी करने एवं दिनांक 01/12/2023 को पीपल मोहल्ले के इस्माइल पिता इसराइल खान के बंद घर में रखे ओप्पो कंपनी का मोबाइल व नगदी चोरी करने के संबंध में सभी फरियादियों ने थाना इटारसी मे रिपोर्ट कि.

जिनकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है मामला थाना क्षेत्र मे लगातार बढ़ रही चोरी की घटना के होने से पुलिस अधीक्षक महोदय नर्मदापुरम द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी इटारसी को निर्देशित करते हुये थाना प्रभारी थाना इटारसी को त्वरित कार्यवाही करने आदेशित दिया गया, थाना प्रभारी थाना इटारसी द्वारा इस बाबत तत्काल अलग अलग टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की तलाश व साक्ष्य संकलन कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए, जिसमे विभिन्न सूत्रों व मुखबिर तंत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई.

जिसके बाद पाया कि एक लड़का सभी घटना दिनांक व समय के आसपास घटना स्थल के आजूबाजू इटारसी शहर में संदिग्ध घूम रहा है, जिसको तकनीकी साधनों का उपयोग कर लगातार पुलिस टीम द्वारा ट्रेक करने पर उक्त संदेही को मदनमहल जबलपुर मे रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध मिलने से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये सभी घटना को करना स्वीकार किया है और सभी घटना में चोरी किए गए मशरुका सोने चांदी के जेवरात में से कुछ जेवरात अपने साथियों प्रदीप व लक्ष्मण और जबलपुर के सराफा व्यापारी अनुज सोनी को बेचने का बताया जो जबलपुर से तीनों आरोपी प्रदीप, लक्ष्मण, अनुज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात तथा आरोपी लीलाधार उर्फ छोटू के कब्जे से भी सोने चांदी के जेवरात व चोरी किए गए दस्तावेज़ जप्त किए गए है, इस तरह चारो आरोपियों के कब्जे से लगभग कुल 16 लाख रुपये कीमत के करीब 25 तोला सोना और एक किलो चांदी व एक मोबाइल जप्त कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.