पहले दिन 5 वर्ष की उम्र तक के 1990 बच्चों को पिलाई गई पल्स पोलियो की खुराक

नर्मदापुरम: भोपाल मंडल पर मण्डल रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा दिनांक 10 से 12 दिसंबर तक चलाये जा रहे पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, 10 दिसंबर 2023 को अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा द्वारा भोपाल स्टेशन पर पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर की गई, इस अभियान के तहत भोपाल मण्डल में स्टेशनों सहित रेलवे कालोनियों एवं रेलवे चिकित्सालयों में कुल 12 बूथ बनाये गए थे।

इसके अलावा भोपाल- बीना एवं भोपाल- इटारसी के मध्य गाड़ियों (पंजाब मेल, झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, सोमनाथ, कर्नाटक एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस सहित पैसेंजर/मेमू ट्रेन) में मेडिकल स्टाफ की टीम द्वारा पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई, इस प्रकार आज के पल्स पोलियो अभियान में रेल कर्मियों के 421 बच्चों एवं गैर रेलवे (यात्रियों सहित अन्य) के 1569 बच्चों सहित कुल 1990 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। यह अभियान 11 एवं 12 दिसंबर को भी जारी रहेगा।