मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
सीवनी मालवा भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदा पुरम के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक तहसील कार्यालय कक्ष सिवनी मालवा में तहसीलदार राकेश खजूरिया की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ संपन्न हुई मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विस्तार से बताया गया जिन मतदाताओं की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ना है 6 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 318 मतदान केदो पर किया जाएगा 6 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक दावे आपत्ति लेना है.
इसके तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ना, मतदाता सूची से नाम काटना तथा संशोधन करना आदि प्रमुख है 08 फरवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा मतदान केन्द्रो के युक्ति युक्त कारण के संबंध में राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों से चर्चा की गई राजनैतिक दल द्वारा अपने कोई आवेदन निर्वाचन कार्यालय में जमा नही किए हैं उक्त बैठक मे रघुवीर राजपूत, कमलेश लौवंशी, तुषार लौवंशी, भगवान दास जमीदार, अंतराम बामनिया, अजय मालवीय, जगदीश लौवंशी, निर्वाचन कार्यालय से पंकज परसाई, निर्वाचन मीडिया प्रभारी राममोहन रघुवंशी एवं पुष्पराज पटेल उपस्थित थे.