गौशाला के गाय बछड़े किसानों के खेत में लगे फसलों को कर रहे चौपट, किसान हों रहे परेशान

बालाघाट जिले के बिरसा तहसील अंतर्गत ग्राम भूतना में संचालित गौशाला में रखें मवेशी गाय बछड़ों के खुले रहने से किसान परेशान हैं, भूतना के ग्रामीण किसान बताते हैं कि भूतना में गौशाला विगत तीन चार वर्षों से संचालित है जिसका वर्तमान में संचालन महिला समूह के द्वारा किया जा रहा हैं।

संचालक समूह को शासन से 20 रुपए प्रति गाय के हिसाब से भूसे का भुगतान किया जाता है, जो भूतना में संचालित गौशाला के पशुओं गायो के भूसे चारों के लिए शासन से लाखों रुपए भुगतान हुआ है, बावजूद गौशाला में व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है। गौशाला में गाय-बछड़ो को समय पर भूसा, पानी नहीं मिल रहा बल्कि गौशाला के गाय बछड़ों को खुले में छोड़ दिया जाता है, जो किसानों की फसलों को चौपट कर देते हैं, जिससे किसान परेशान हैं भूतना के किसानों ने गौशाला में व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है।