Mohan Yadav in Ujjain: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) आज यानी 16 दिसंबर को भगवान महाकाल की नगरी में आ रहे हैं. सीएम का अधिकृत कार्यक्रम जारी हो गया है, जिसके अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन (Ujjain) में ही रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं उज्जैन को लेकर कई सालों से एक मिथक प्रचलित है कि यहां कोई भी सीएम या पीएम रात्रि विश्राम नहीं करता है. अब इस मिथक को लेकर पंडित और पुरोहित भी अलग-अलग बात कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार की दोपहर उज्जैन पहुंचेंगे. यहां पर उनके स्वागत को लेकर पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया है. डॉ मोहन यादव का शहर भर में नागरिक अभिनंदन होगा. इस दौरान सीएम आमसभा को भी संबोधित करेंगे. डॉ मोहन यादव का स्वागत करने के लिए उज्जैन के आसपास के जिलों के बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी उज्जैन पहुंच रहे हैं. इसके अलावा उनके साथ कई विधायक भी स्वागत रैली में शामिल होंगे.

पंडित और पुरोहित भी आमने-सामने

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जो अधिकृत कार्यक्रम सामने आया है, उसके मुताबिक वह आज रात उज्जैन में ही विश्राम करने के बाद रविवार की दोपहर को उज्जैन से रवाना होंगे. भगवान महाकाल की नगरी में मुख्यमंत्री के रात्रि विश्राम को लेकर लंबे समय से चली आ रही मिथक को डॉ मोहन यादव तोड़ेंगे. वहीं महाकालेश्वर मंदिर के पंडित मंगलेश गुरु का कहना है कि डॉ मोहन यादव का उज्जैन में ही जन्म हुआ है उन पर कोई मिथक का असर नहीं पड़ता है. सम्राट विक्रमादित्य के समय में मिथक प्रचलित थी. इस मिथक को सम्राट विक्रमादित्य देवी देवताओं को प्रसन्न कर समाप्त कर दिया है.

शास्त्रों में इसका कोई उल्लेख नहीं

दूसरी तरफ आशीष पुजारी भी मंगलेश गुरु के ही समर्थन के बात बोल रहे हैं. दूसरी तरफ पंडित इंद्र नारायण का कहना है कि उज्जैन में अभी तक कोई भी मुख्यमंत्री रात नहीं रुका है. जबकि, ज्योतिष आचार्य पंडित अमर डिब्बे वाला के मुताबिक शास्त्रों में इस बात का कोई उल्लेख नहीं है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री धार्मिक नगरी उज्जैन में नहीं ठहरेंगे.