Udaipur News: राजस्थान के सीएम पद की शपथ लेने के बाद भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने गैंगस्टर के खिलाफ एक्शन के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है जबकि पेपर लीक (Paper Leak) मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है. वहीं महिला सुरक्षा (Women Security) के लिए भी एसआईटी का गठन किया है. राजस्थान के युवाओं को नए सीएम से काफी उम्मीदें हैं चाहे वह पेपर लीक से जुड़ी जांच हो या फिर महिला सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम हों. वहीं, इस मसले पर एबीपी न्यूज उदयपुर (Udaipur) के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज के छात्रों से बात की. आइए जानते हैं कॉलेज के छात्र इस सरकार को लेकर क्या कहते हैं.
कॉलेज के एक छात्र ने कहा कि एसआईटी और टास्क फोर्स का गठन करना तो अच्छी बात है लेकिन जो जांच टीम है वह अच्छे से काम करे क्योंकि हर सरकार एसआईटी का गठन कर देती है. इस छात्र ने कहा कि हमारी भजनलाल सरकार से यही अपेक्षा है कि जो काम पहले की सरकार ने किया था, उसे जारी रखे. क्योंकि राजस्थान का तो रिवाज है कि कोई कितना भी अच्छा काम करे पांच साल में सरकार बदल ही जाती है. पेपर लीक मामले में सही से कार्रवाई होनी चाहिए.
पेपर लीक की जांच कराने की मांग
वहीं, एक छात्र ने कहा कि राज्य में आए दिन बच्चियों के साथ रेप की खबरें आती हैं जो कि राज्य को शर्मसार करने वाली घटनाएं हैं. महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा अहम है. वहीं सरकार को पेपर लीक मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि यह युवाओं की जिंदगी खराब कर रहा है. युवा परीक्षा देते हैं और अगले दिन पता चलता है कि पेपर लीक हो गया है. ऐसे में उनका मनोबल टूटता है.
परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराए सरकार- छात्र
वहीं, एम.कॉम के एक छात्र ने कहा कि बीजेपी की सरकार में काम अच्छा ही होता है. पांच साल में कांग्रेस ने क्या किया हमने देखा है. जनता जो चाहती थी वह सरकार आई है. अब बीजेपी आई है तो पुलिस अच्छे से काम करेगी. युवाओं को पता है कि मोदी जी हैं तो पेपर लीक नहीं होगा. हमें भजनलाल शर्मा जी से काफी उम्मीदें हैं. केंद्र में बीजेपी की सरकार है और राज्य में भी बीजेपी की सरकार आ गई है तो अच्छा ही होगा. छात्रों ने सरकार से यह अपील भी की कि सिर्फ भर्ती परीक्षाएं आयोजित करा ली जाती हैं लेकिन नियुक्ति नहीं होती, सरकार परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराए.