नवजात शिशु देखभाल सप्ताह 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक मनाया जाएगा
कलेक्टर श्री सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम श्रीमती यादव ने किया शुभारंभ
नर्मदापुरम: जिले में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह 18 दिसंबर 23 दिसंबर तक मनाया जाएगा, सोमवार को कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम श्रीमती नीतू महेंद्र यादव के मुख्य अतिथि में शिशु देखभाल का शुभारंभ जिला चिकित्सालय में किया गया, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश दहलवार डॉ राजेश महेश्वरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दहलवार ने बताया कि नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाना मध्य प्रदेश शासन का प्रमुख लक्ष्य है, इसी उद्देश्य से प्रदेश में भारत शासन के दिशा-निर्देशानुसार राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन दिनांक 18 से 23 दिसम्बर 2023 तक किया जा रहा है, जिसमें वर्ष 2023 में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह की मुख्य थीम (समुदाय-संस्था के सहभागिता से नवजात शिशु के जीवन को बेहतर बनाना) सुनिश्चित करना है.
डॉ देहलवार ने बताया कि राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह के दौरान प्रत्येक नवजात शिशु को संस्था एवं समुदाय में गुणवत्तापूर्ण देखभाल के साथ-साथ विकासात्मक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदाय किया जाना मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस दौरान समस्त नवजात शिशु के साथ-साथ ऐसे नवजात शिशु जोकि समय पूर्व एवं कम वज़न के, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई से डिस्चार्ज नवजात शिशु का फोलोअप कर स्वास्थ्य प्रदायगी सुनिश्चित की जानी रहेगी, इसके अलावा उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का भी फॉलोअप किया जाना रहेगा, जिससे स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया जा सक, राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह के सफल आयोजन हेतु निम्न गतिविधियाँ संचालित की जायेंग, जिसमें जिला एवं विकासखण्ड स्तर जिला स्वास्थ्य समिति में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक कर, एनएनडबल्यू के लिए कार्यशाला उन्मुखीकरण का आयोजन किया जाएगा।
Narmadapuram: शिशु देखभाल का जिला चिकित्सालय में किया गया शुभारंभ, जाने पूरी खबर | MP
#narmadapuram #breakingnews #mpnews #viralnews
एसएनसीयू एवं एनबीएसयू का मुस्कान चेकलिस्ट अनुसार बेस लाईन असेसमेंट किया जायेगा, एनबीएसयू एवं एसएनसीयू का रेफरल लिंकेजेस स्थापित करना तथा एसएनसीयू से एनबीएसयू में बैक रेफरल को बढ़ावा देना। इसी प्रकार NBCC से SNCU एवं NBSU रेफरल बढ़ाना। स्तनपान संबंधी काउंसलिंग करना तथा ओ.पी.डी. एवं वार्ड में मुस्कान चेकलिस्ट अनुसार ब्रेस्टफीडिंग कार्नर स्थापित करना, राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताहे अंतर्गत की जाने वाली प्रभावी रूप से सम्पूर्ण जिला एवं विकास खण्ड में आयोजित किया जाना इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जाएगी।