रूपेन्द्र साहू ने पालको से आग्रह किया जिस संस्था में भारत माता का सम्मान नहीं वहाँ अपने बच्चों को न पढ़ाए

मेथडिक्स इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा फिर 1 बार बड़ी लापरवाही सामने आई दो विद्यार्थियों को अर्धवार्षिक परीक्षा में फ़ीस जमा नहीं है कह कर परीक्षा से भगा दिया गया जब कि 1 विद्यार्ती RT के मध्य से स्कूल में पढ़ रहा था जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता बात करने गए तो प्रबंधक द्वारा सही जानकारी ना देते हुए कह दिया गया की हमारे द्वारा RT बंद कर दी गई है और संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए स्कूल प्रबंधन, विद्यार्तीयो के भविष्य के साथ खिलवाड़ के साथ साथ स्कूल प्रवन्धन ने भारत माता के सम्मान को भी ठुकरा दिया जिससे विद्यार्ती परिषद् के कार्यकर्ता आंदोलन करने लगे और 2 विद्यार्तियों का पुन: एडमिशन कर उनकी पड़ाई चालू करवाई जाए और स्कूल के प्रिंसिपल कक्ष में भारत माता की फोटो लगाई जाए जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रिंसिपल ऑफिस में ताला डाल कर भारत माता की फोटो लगाने से माना कर दिया गया.

ABVP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रूपेन्द्र साहू ने बताया की 5 दिन पहले प्रिंसिपल मैडम से दोनों विद्यार्तियों की बात करने जब स्कूल आए थे जब मैडम से आग्रह किया था कि जब ऑफिस में इतनी सारी फोटो लगी है तो स्कूल में भारत माता की भी फोटो लगाना चाहिए इसी विषय पर हमारा आंदोलन था आंदोलन के बाद स्कूल प्रबंधन ने हमारी दोनों बातों को माना और हमने भारत माता की आरती कर ऑफिस में फोटो लगाई नगर मंत्री राज यादव ने बताया की स्कूल द्वारा इस से पहले भी कई बार गड़बड़ कर चुके हैं, आंदोलन में मुख्य रूप से मोहित, हर्षित, हिमांशु पाल, चंद्रेश, वर्षा, शोभा, चेतन, रीतिक आदि कार्यकर्ता उपास्थित थे