रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन नही मिलने पर की काम बंद हड़ताल स्टेशन की सफाई व्यवस्था चरमराई
नर्मदापुरम: इटारसी स्थानीय रेलवे स्टेशन पर फिर सफाई कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन नही मिलने की समस्या से परेशान होकर काम बंद हड़ताल कर दी है तीन माह से ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मचारियों को आश्वासन वेतन देने के सबंध में दिया जा रहा था, लेकिन वेतन नही दिया गया, वेतन नही मिलने से परेशान सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है।रेलवे सफाई कर्मचारियों ने बताया कि सफाई ठेकेदार कर्मचारियों को वेतन देने की वजह आश्वासन दे रहा है, जब भी वेतन मांगो आश्वासन ही ठेकेदार से मिल रहा है, वेतन नही मिलने से सभी कर्मचारी परेशान है,किराना दुकान वाले ने भी उधार सामान देना बंद कर दिया है, सफाई कर्मचारियों के घर मे दूध खरीदने के पैसे भी नही बचे है, वेतन नही मिलने से सभी कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है।
Itarsi MP News: तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मचारी ने की हड़ताल
#Narmadapuram #Itarsi #MPNews
रेलवे अधिकारी भी सफाई कर्मचारियों की समस्या पर कोई ध्यान नही दे रहे है, रेलवे अधिकारियों को कड़े निर्णय लेते हुये, वर्तमान ठेकेदार का ठेका निरस्त कर देना चाहिये, क्योकि उक्त ठेकेदार हर माह समय पर वेतन नही दे पा रहा है, जब से वर्तमान ठेकेदार ने सफाई कार्य अपने हाथों में लिया है, जब से सफाई कर्मचारियों को वेतन के लिये परेशान होना पड़ रहा है।