2023 अब खत्म हो रहा है. अलग-अलग ढंग से लोग इस साल को पीछे मुड़ कर देख रहे हैं. उनमें से एक सिरा आबादी का भी हो सकता है. बात ये कि 2023 में दुनिया की आबादी कितनी बढ़ी. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की आबादी 2023 में 75 मिलियन यानी करीब साढ़े सात करोड़ तक बढ़ गई है. इस तरह नए साल पर दुनिया की जनसंख्या 8 अरब के पार होगी.

दुनिया की जनसंख्या इस साल लगभग 1 फीसदी के ग्रोथ रेट से बढ़ी है. अमेरिकी सरकार के एक आंकड़े के मुताबिक 2024 की शुरुआत में हर सेंकेंड दुनिया में 4.3 बच्चे जन्म लेंगे जबकि इसी दौरान दो लोगों की मौत हो जाएगी. अगर अमेरिका की बात करें तो उसके आबादी की रफ्तार 2023 में 0.53 फीसदी रही है. यह दुनिया का जो औसत है, उससे लगभग आधा है.

अमेरिका की आबादी 2023 में 17 लाख बढ़ी

अमेरिका की आबादी 2023 में 17 लाख बढ़ी है. बढ़ी हुई संख्या के बाद अमेरिका की आबादी करीब 34 करोड़ हो गई है. अगर इसी तरह अमेरिका की आबादी बढ़ती रही तो यह दशक अमेरिकी इतिहास में सबसे कम आबादी की ग्रोथ रेट वाला होगा. अनुमान है कि इस दशक में अमेरिकी आबादी में तकरीबन 4 फीसदी का इजाफा होगा.

1930 से पहले अमेरिकी आबादी एक दशक में 7 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज कर रही थी. फिर 1930 के ग्रेट डिप्रेशन के बाद अमेरिकी जनसंख्या की रफ्तार कम होनी शुरू हुई. ध्यान रहे जिस साल की बात अभी हम कर रहे हैं फिलहाल यानी 2023 का, यह कोविड के बाद उबरने वाला साल है. कोविड के दौरान दुनियाभर में लोगों की असामयिक मौतें हुईं थी. इस से हुआ जनसंख्या बहुत प्रभावित हुई थी.