कांगो में इस समय बाढ़ और बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. मूसलाधार बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही पूर्वी कांगो के दक्षिण किवु इलाके में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों का आंकड़ा 60 से अधिक हो गया है. इसके अलावा कई मकान जमींदोज हो गए हैं. लगातार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

कांगो में पिछले हफ्ते भी बाढ़ और भूस्खलन के कारण लोगों की मौत हुई थी. गुरुवार को म्वेंगा के बुरहिनी इलाके में हुए भूस्खलन से कई मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए. इन मकानों में दबकर 20 लोगों की मौत हो गई. सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रभावित लोगों के लिए इमरजेंसी सहायता मुहैया करा रही है और प्रभावित क्षेत्र में फंसे निवासियों को निकाल रही है.

48 घंटे पहले भूस्खलन से हुई थी 20 की मौत

बता दें कि शुक्रवार को आई बाढ़ से देश के अन्य हिस्से भी प्रभावित हुए. इनमें राजधानी किंशासा और कसाई प्रांत के कुछ हिस्से शामिल हैं. इससे पहले मंगलवार को म्वेंगा के कामितुगा में भूस्खलन हुआ था. इसमें 20 से ज्यादा मजदूरों की मौत हो गई थी. इसके लगभग 48 घंटे फिर से भूस्खलन हुआ था, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई. इस तरह बाढ़ और लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या 60 के पार हो गई है.