आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए

नर्मदापुरम: जिले में आमजनों को अपनी समस्याओं को लेकर परेशान न होना पड़े, जन समस्याओं का तत्परतापूर्वक निराकरण किया जाए जनसुनवाई में आए आवेदनकर्ता की समस्या अगर वाजिब है तो उसका नियमानुसार तत्काल समाधान किया जाए, अपात्र होने की दशा में भी आवेदनकर्ता को सूचित करें ताकि उन्हें जनसुनवाई में परेशान न होना पड़े, यह निर्देश नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में कलेक्टर सुश्री मीना ने अधिकारियों के साथ 73 आवेदनों पर सुनवाई की और प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए, जनसुनवाई में नर्मदापुरम निवासी कविता मेहरा ने अपने पति का इलाज, परिवार का भरण पोषण और बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर सुश्री मीना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए, इसी प्रकार नर्मदापुरम निवासी पूनम तिवारी ने जनसुनवाई में बताया कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं है, उनका एक बेटा और एक बेटी है वे अकेले ही परिवार का भरण पोषण करती है, बीमारी के कारण असमर्थ हो गई है उन्होंने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया।जिस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए।

तहसील डोलिया की बगवाड़ा निवासी सावित्री साहू ने जनसुनवाई में बताया उन्हे अभी तक फसल बीमा की राशि प्राप्त नहीं हुई है जिस पर कलेक्टर सुश्री मीना ने उपसंचालक कृषि एवं एलडीएम को प्रकरण की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए, इसी प्रकार कलेक्टर सुश्री मीना ने जन सुनवाई में आए अन्य आवेदनों का भी निराकरण किया जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सभी अधिकारी उपस्थित रहे।