पुलिस थाना समेजा कोठी में नशे के खिलाफ युवा रैली

रायसिंहनगर: समेजा कोठी पुलिस द्वारा की गई नशे के विरुद्ध कार्यवाहीयों को लेकर समेजा पुलिस इन दोनों भरपूर वाह वाही बटोर रही है, क्षेत्र में पुलिस द्वारा निरंतर अपराधियों और नशे के विरुद्ध कार्यवाहीयां की जा रही है, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेन्ज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक अनूपगढ़ के निर्देशन में आज पुलिस थाना समेजा कोठी थानाधिकारी हरबंस सिंह के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत यूवा रैली का आयोजन किया गया, नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर क्षेत्र में युवाओं को नशे की गिरफ्त से निकलने और समेजा कोठी थाना क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए आज पुलिस थाना समेजा कोठी के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत युवा रैली का आयोजन किया गया, इस रैली के माध्यम से नशे के खिलाफ युवाओं को जोड़ने की “आओ हम सब मिलकर लड़े” की मुहिम चलाकर क्षेत्र को नशा मुक्त करने के भरकस प्रयास किये जा रहे है.

समेजा कोठी थाना अधिकारी हरबंस सिंह के नेतृत्व में रैली में 50,60 मोटरसाईकिल व 5 – 6 अन्य वाहनों के साथ पुलिस थाना समेजा कोठी में रैली को किशोर बटौलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सैक्टर रायसिंहनगर जिला अनूपगढ़ द्वारा हरि झण्डी देकर रवाना किया गया। जो गांव 75 एनपी, 78 एनपी, बरुवाला, 19 पीटीडी, 20 पीटीडी, सलेमपुरा, 6 एलपीएम, 9 एलपीएम आदि गांवों से होते हुए वापिस समेजा कोठी पुलिस थाना पहुंची, जिसका समापन पुलिस थाना समेजा कोठी पर किया गया , समापन में थानाधिकारी हरबंस सिंह ने रैली में पधारे सभी युवाओं और सीएलजी सदस्यों का तहे दिल से आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया और नशा मुक्ति के अभियान में इसी प्रकार समेजा पुलिस का सहयोग देने और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की, मीडिया रिपोर्ट में थानाधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नशे का कारोबार और युवाओं में नशा लगातार बढ़ता जा रहा है क्षेत्र का युवा नशे के दलदल में डूबते चले जा रहे हैं, इसीलिए समेजा पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाकर युवाओं को नशे के खिलाफ जोड़कर क्षेत्र में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने का प्रयास करेंगे.