ठंड के चलते एमपी के स्कूलों में टाइम हुआ चेंज

मध्य प्रदेश को अब ठंड ने पुरे तरीके से घेर लिया है, सुबह के वक़्त कोहरे में बिजिबिलिटी बेहद काम हो जाती है ऐसे में स्कूलों को लेके एक फैसला किया गया है, मध्य प्रदेश में भीषण ठंड के चलते स्कूलों के टाइम में चेंज किया गया है, शीतलहर के चलते अब स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे ये सरकारी आदेश सभी पब्लिक और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा, मौसम में लगातार बदलाव के चलते आदेश जारी किया गया है, मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है हल्की बारिश के चलते शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है ऐसे में सुबह की टाइम में ठंड बढ़ने के चलते बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है, प्रदेश सरकार ने बच्चों को राहत देने के लिए फैसला लिया है, प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार, स्कूलों के समय में बदलाव सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल पर लागू होगा बीते कई दिनों से ग्वालियर और उज्जैन संभाग में जमकर ठंड हो रही है सूबे के पूर्वी क्षेत्र में अगले कुछ दिन ठंड बढ़ने के आसार हैं।

कब मिलेगी ठंड से थोड़ी राहत

मौसम विभाग के अनुसार, 12 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा IMD ने अगले 2 दिनों के दौरान सूबे के विभिन्न हिस्सों में ओले पड़ने की चेतावनी दी है इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश भी होगी, घने कोहरे के साथ तेज हवाओं ने सूबे में ठिठुरन बढ़ा दी है कई शहरों में विजिबिलिटी 50 से घटकर 100 मीटर तक पहुंच गई है। र

जधानी भोपाल, विदिशा, राजगढ़, नीमच, उज्जैन, कटनी, इंदौर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, देवास समेत सूबे के आधे से ज्यादा इलाके घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए IMD के मुताबिक, एक वेदर सिस्टम एमपी पर एक्टिव हो रहा है वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन यूपी जबकि दूसरा राजस्थान के ऊपर मौजूद है यही नहीं गुजरात से यूपी तक एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है इसकी वजह से मध्य प्रदेश में मौसम बदला है तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं सूबे पर यह सिस्टम अगले दो दिन तक प्रभावी रहेगा उज्जैन, इंदौर, भोपाल संभागों समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं।