शेख हसीना बांग्लादेश की पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनेंगी. रविवार यानी 7 जनवरी को हुए आम चुनाव में उन्होंने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की. शेख हसीना की इस जीत से भारत खुश है लेकिन अमेरिका ने हसीना की जीत पर चिंता जाहिर की है. शेख हसीना के पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने पर अमेरिका ने शेख हसीना पर बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव नहीं कराने का आरोप लगाया.

US ने लगाया निष्पक्ष चुनाव नहीं कराने का आरोप

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हमें खेद है कि यह चुनाव निष्पक्ष नहीं था क्योंकि इस चुनाव में सभी दलों ने हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, चुनाव से पहले भी बांग्लादेश के अंदर यह सवाल उठ रहे थे. अंतरराष्ट्रीय फोरम में भी इसको लेकर चर्चा थी. अमेरिका ने विपक्षी दलों की बातों को लगभग सही ठहराया क्योंकि चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों ने भी शेख हसीना पर यही आरोप लगाया था.

BNP सहित अन्य दलों ने किया था चुनाव का बहिष्कार

बता दें कि देश की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) सहित अन्य पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था. अमेरिका ने बांग्लादेश में चुनाव से पहले और उसके बाद हुई हिंसा की निंदा की. मिलर ने कहा कि बांग्लादेश सरकार से हिंसा की रिपोर्टों की विश्वसनीय जांच करने और अपराधियों को जवाबदेह ठहराने की अपील की. बांग्लादेश में सात जनवरी को चुनाव था. इस चुनाव में अवामी लीग को 300 में से 223 सीट पर जीत मिली. विपक्षी जातीय पार्टी को 11 और सत्तारूढ़ दल के बागी उम्मीदवारों सहित निर्दलीय उम्मीदवारो को 61 सीटें मिली.

PM मोदी ने शेख हसीना को दी जीत की बधाई

लगातार चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने पर पीएम मोदी ने शेख हसीना को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत के लिए शेख हसीना को बधाई. सफल चुनाव के लिए बांग्लादेश की जनता को भी बधाई. दोनों देशों का सहयोग आगे बढ़ता रहेगा.

हसीना ने भारत को बताया बहुत अच्छा दोस्त

लगातार चौथी और पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने पर शेख हसीना ने भारत की तारीफ में कसीदे पढ़े. हसीना ने भारत को बांग्लादेश का बहुत अच्छा दोस्त बताया. उन्होंने कहा कि हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं. भारत के साथ हमारे अद्भुत रिश्ते हैं. भारत ने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया है. दोनों पड़ोसियों ने द्विपक्षीय रूप से कई समस्याओं का समाधान किया है. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में जनता और देश का विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है.