दिल्ली- UP समेत 5 राज्यों में घना कोहरा

पूरा भारत इन दिनों ठन्डे की मार झेल रहा है, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड ठंड का कहर जारी है. मध्य भारत के राज्य भी कोहरे और शीतलहर की चपेट में हैं. दिल्ली में तापमान लगातार 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. राजधानी में घने कोहरे और जीरो विजिबिलिटी के चलते कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट चल रही हैं. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में आज बर्फबारी की संभावना है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है.मध्य प्रदेश में सीवियर कोल्ड और बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी ठंड और कोहरे से राहत के लिए इंतजार करना पड़ेगा.

जानिए कहाँ कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम रही. इसके चलते इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स लेट हैं. इससे पहले बुधवार को भी 170 फ्लाइट्स दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रभावित हुईं. इससे यात्री घंटों तक परेशान रहे. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक यात्री ने बताया कि उसकी फ्लाइट की दो घंटे से ज्यादा लेट है. हालांकि, हम किसी को दोष नहीं दे सकते. इसमें कोई क्या ही कर सकता है.

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली समेत उत्तर भारत में अभी ठंड से राहत न मिलने की उम्मीद जताई है. हालांकि, धूप निकलने के चलते दिन में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. लेकिन कोहरा ऐसा ही बना रहेगा. हरियाणा और पंजाब में दो से तीन दिन तक सीवियर कोल्ड का अलर्ट है.