सरकार ने गिनाया पहले महीने का कामकाज

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने अपनी नई टैगलाइन ‘रामराज्य बनेगा हमारी पहचान मोदी जी की गारंटी का परिणाम’ जारी की है. सरकार ने यह टैगलाइन अपना एक महीने का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए दी. सरकार ने पिछले एक महीने के कामकाज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले एक माह के प्रयास से विश्वास दोगुना हुआ है.

लाउडस्पीकर पर लगा प्रतिबंध

एक महीने के अपने कामों को गिनाते हुए सरकार ने बताया कि लाउडस्पीकर और डीजे का अनियंत्रित प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही खुले में मांस, मछली की बिक्री पर रोक लगाई गई है. वहीं हुकुमचंद मिल के 4800 श्रमिक परिवारों को 224 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान किया गया और तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 3 हजार रुपये प्रति बोरा से बढ़ाकर 4 हजार किया गया. इसके साथ ही 35 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को लगभग 165 करोड़ रुपये का लाभ दिया गया.

भोपाल से BRTS हटाने का फैसला

सरकार ने बताया कि पिछले एक महीने के दौरान यातायात सुगमता के लिए भोपाल में बीआरटीएस हटाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के विस्तार के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है.