दिल्ली-NCR में ऐसा है मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को दिल्लीवासियों की सुबह घने कोहरे के साथ हुई. घने कोहरे के चलते सड़क पर विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही. घने कोहरे ने पूरे उत्तर भारत को अपने चपेट में लिया हुआ है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की धुंध छाई हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक विजिबिलिटी 400 मीटर तक सीमित रहेगी. इसके बाद विजिबिलिटी का स्तर सुबह 10:30 बजे तक सुधरकर 1,500 मीटर तक पहुंच सकता है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक जा सकता है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश का आज कोई अनुमान नहीं है. सुबह 10 बजे के बाद हल्की धूप निकलने की संभावना जताई गई है. इसके बाद मौसम धीरे-धीरे साफ होता जाएगा और कोहरा कम हो जाएगा. दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा देखा जा रहा है.

Join DV News Live on Telegram