हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य में सजा भुगत रहे कैदियों को विशेष छूट का लाभ देने का निर्णय लिया है. खट्टर सरकार ने फैसला किया है जिन दोषियों को 10 साल या उससे अधिक की आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. उन्हें 60 दिन की छूट दी जाएगी. सरकार के इस फैसले के बाद से इसका लाभ डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को भी मिलेगा.
50 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर चल रहा गुरमीत राम रहीम सरकार के इस फैसले से 10 दिन और जेल से बाहर रहेगा. राम रहीम 20 जनवरी को ही 50 दिन की पैरोल पर बाहर आया है. सजा मिलने के बाद 9वीं बार राम रहीम को पैरोल मिली है.
Join DV News Live on Telegram
मालूम हो कि राम रहीम को साध्वियों के यौन शोषण और कत्ल के 2 केसों में उम्रकैद की सजा हुई थी. वो 2017 से रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. हरियाणा सरकार के फैसले के मुताबिक, जिन दोषियों को 5 साल से अधिक और 10 साल से कम की सजा सुनाई गई है. उन्हें 45 दिन की छूट दी गई है. इसी तरह 5 साल से कम सजा पाने वाले दोषियों को 30 दिन की छूट दी गई है.