क्या नहीं थमेगी इजराइल हमास की जंग
हमास इजराइल के बीच जारी जंग फ़िलहाल थमती नजर नहीं आरही है, गाजा में नरसंहार को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इंटरनेशनल कोर्ट के आदेश की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने आईसीजे के आदेश पर निशाना साधा और उसे अपमानजनक बताते हुए खारिज कर दिया. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हम अपने देश और अपने लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह कार्रवाई जारी रखेंगे. नेतन्याहू ने कहा हर देश की तरह इजराइल को अपनी रक्षा करने का बुनियादी अधिकार है. अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने हमें इस अधिकार से वंचित नहीं कर सकता है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इजराइल को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके सैनिक गाजा में नरसंहार न करें और मानवीय स्थिति में सुधार के लिए उपाय करें. आईसीजे ने इजराइल से आदेश को बनाए रखने के लिए अपने कार्यों पर एक महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा. आईसीजे के अध्यक्ष जोन डोनोग्यू ने कहा कि अदालत गाजा में मानवीय त्रासदी की बातों से पूरी तरह अवगत है और नरसंहार को लेकर काफी चिंतित है. मगर इजराइल ने कोर्ट के इस आदेश को ठुकरा दिया और कहा इजराल अपनी रक्षा के लिए जो आवश्यक होगा वो करेगा.
Join DV News Live on Telegram
दक्षिण अफ्रीका ने इजराइल पर लगाया था नरसंहार का आरोप
बता दें कि गाजा जंग को लेकर कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका ने इजराइल पर नरसंहार करने का आरोप लगाया था. इसको लेकर उसने इंटरनेशनल कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस महीने की शुरुआत में इस याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान इजराइल ने दक्षिण अफ्रीका के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि दक्षिण अफ्रीका का यह आरोप द्वेषपूर्ण है.