प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने एससी\एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है, सीएम के द्वारा आवेदन की कॉपी रांची के एसएसटी-एसी थाने में भेज दी गयी है, सीएम ने आरोप लगाया कि वो आदिवासी समाज से आते हैं और दिल्ली में उन्हें ईडी द्वारा प्रताड़ित किया गया, रांची पुलिस के बयान के अनुसार,’झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की ओर से ईडी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायत भेजी गई है धुर्वा थाने में शिकायत मिली है।’
वहीं, इसपर झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधा है उन्होंने अपने ऑफिसियल एक्स पर लिखा, ‘चोरों की संरक्षक सरकार का एक और कारनामा मोहल्लों गलियों के साथ साथ मुख्य सड़कों में भी चोरों का ही बोलबाला है पिछले 2 महीने में घरों एवं दुकानों को लूटकर चोरों ने लगभग 70 लाख की अपार जनसंपत्ति अर्जित की राज्यपोषित चोरों एवं डकैतों की वजह से पूरे प्रदेश में असुरक्षा का माहौल है,लोग घर से बाहर निकलना तो दूर, अपने जेहन में व्याप्त डर से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री हेमंत जी ऐसे चोरों एवं अपराधियों का आदर्श बनने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं, आखिर चोरों एवं डकैतों की मनमानी कब तक चलेगी? कब तक जनता को डर के साए में रहने को मजबूर किया जाएगा?’
Join DV News Live on Telegram
मालूम हो कि ईडी अधिकारियों ने भारी सुरक्षा घेरे के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में बुधवार को उनके आवास पर पूछताछ शुरू की सोरेन (48) सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं, इससे पहले उनसे 20 जनवरी को इसी मामले में पूछताछ की गई थी, एक अधिकारी ने बताया कि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी उस दिन सोरेन से सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की गई थी।