मध्य प्रदेश के बुधनी से विधायक और चार बार मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान अब केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं, केंद्रीय मंत्री और NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के साथी रामदास आठवले ने दावा किया है कि चौहान लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि, इसे लेकर अभी तक विधायक की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

इंडिया टुडे के अनुसार, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष आठवले ने रविवार को कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान का लोकसभा में आना है पक्का, इसलिए उनके दुश्मनों को लगेगा बहुत बड़ा धक्का,’ खास बात है कि आठवले शायराना प्रतिक्रियाएं देने के लिए मशहूर हैं, एमपी में भारतीय जनता पार्टी ने मोहन यादव को सीएम बनाया है।

आठवले ने कहा कि अगर चौहान दिल्ली आते हैं और लोकसभा चुनाव लड़ते हैं, तो पीएम मोदी उनका ‘सम्मान’ करेंगे और उन्होंने कैबिनेट मंत्री बनाएंगे, हालांकि, अब तक स्थिति साफ नहीं है कि चौहान का लोकसभा टिकट तय है या नहीं, आठवले की तरफ से भी इसे लेकर साफ जवाब नहीं दिया गया है।

Join DV News Live on Telegram

शिवराज सिंह ने किया बड़ी जीत का दावा

एजेंसी वार्ता के अनुसार, चौहान ने रविवार को कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 29 में से 29 सभी लोकसभा की सीटे जीतेगी, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा में 400 सीटें भाजपा की आएंगी, वहीं मध्यप्रदेश में 29 में से 29 सीटें भाजपा जीतेगी। वर्ष 2019 में भाजपा ने 28 सीटें जीती थीं और अब 2024 में 29 में से पूरी 29 ही सीटें जीतेगी.

चौहान साल 2005 में पहली बार एमपी के मुख्यमंत्री बने थे इसके बाद वह साल 2018 तक इस पद पर रहे, 2020 में राज्य में तत्कालीन सीएम कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद एक बार फिर उन्होंने सीएम की गद्दी पर वापसी की थी, हालांकि, 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद भाजपा ने यादव को कमान सौंपी थी।