संसद सुरक्षा सेंध मामले में नया मोड़
संसद की सुरक्षा चूक मामले ने काफी तूल पकड़ा था, संसद में जब कुछ लोग दर्शक दीर्घा से कूद कर हुड़दंड मचा रहे थे तब काफी सारे सवाल भी खड़े हो गए थे की आखिर कैसे इतनी सुरक्षा के बीच कुछ अनजान लोग अंदर अपने साथ कुछ असंतोषजनक वस्तुए लेकर अंदर चले गए और वहां हुड़दंग मचाया।
सभी हुड़दंग मचाने वाले लोग फिलहाल हिरासत में है और उनसे लगातार उनके मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है की आखिर इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है, वही अब इस कहानी में एक नया मोड़ भी देखने को मिल रहा है.
Join DV News Live on Telegram
आरोपियों ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, पिछले साल 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में दर्ज UAPA के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज हरदीप कौर के सामने पेशी के दौरान दावा किया कि उन्हें यातनाएं दी गईं. उन्होंने कहा कि कोरे कागजात पर साइन करने के लिए मजबूर किया गया और अपराध के लिए राजनीतिक दलों से उनके साथ कथित संबंधों को कबूल करने के लिए बिजली के झटके दिए गए.