औद्योगिक क्षेत्र में एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग
बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र में एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद गत्ते और फोम की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गईं. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि सबकुछ जलकर खाक हो गया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल का कहना है कि आग लगने की वजह का अब तक पता कुछ नहीं चल पाया है. कागज, फोम और गत्ते का सामान होने की वजह से आग तेजी से पूरी फैक्ट्री में फैल गई. आसपास के फायर स्टेशनों से भी दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल के लिए बुलाया गया था. गनीमत यह रही कि इस में किसी की जान नहीं गई.
Join DV News Live on Telegram
गत्ते और फोम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि घटना के समय करीब चार लोग फैक्टरी में काम कर रहे थे. सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. फैक्ट्री में गत्ता बनाने का कच्चा माल रखा हुआ था. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.