उत्तर प्रदेश को लेके बोले सीएम योगी

दिल्ली में RSS की संस्था रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी की तरफ से सुशासन महोत्सव-2024 का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर अपनी बात सबके सामने रखीं. इस दौरान उन्होंने केंद्र में और यूपी में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने देश को कहां से कहां पहुंचाया. ये भी बताया कि यूपी में बीजेपी की सरकार ने पिछले 7 सालों में क्या-क्या काम किए.

सीएम योगी ने कहा,’पहले भारत में कई बार यूपी के लोगों के प्रति भेदभाव देखने को मिलता था. यूपी में कुछ जनपद ऐसे हैं, जब वहां के लोग किसी अन्य शहर में नौकरी या काम के लिए जाते थे तो उस जनपद का नाम सुनते ही उन्हें रहने के लिए घर और नौकरी नहीं मिलती थीं. यहां तक कि होटल और धर्मशाला में भी कमरे नहीं मिलते थे. लेकिन यूपी अब एक नई पहचान के साथ देश के सामने है ये आज आप देख सकते हैं. जहां 2017 के पहले यूपी में हर दिन दंगा होता था, महीनों-महीनों कर्फ्यू लगता था आज सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए उसकी एक अलग पहचान है.’

Join DV News Live on Telegram

‘7 सालों में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ’

सीएम योगी ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने में ‘रूल ऑफ लॉ’ सबसे अहम भूमिका का निर्वहन करता है. बिना भेदभाव के अगर सरकार कानून के राज को स्थापित करने के संकल्पों को आगे बढ़ाती है तो उसके परिणाम भी उसी रूप में सामने आते हैं. आज यूपी ने उसे कर दिखाया. इसके लिए हमें कड़े कदम उठाने पड़े. आज हमें यूपी में 7 साल पूरे होने जा रहे हैं. लेकिन 7 सालों में यूपी की 25 करोड़ की आबादी में एक भी दंगा अब तक नहीं हुआ.’