उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. हिंसा की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 300 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. उपद्रव के बाद शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभी तक 19 नामजद आरोपियों सहित 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई है. 50 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

शुक्रवार शाम हल्द्वानी SP सिटी ने के मुताबिक, हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई है. इनमें पिता और पुत्र भी शामिल हैं. एक नाबालिग लड़के की भी मौत हुई है, जिसकी उम्र 16 साल थी. उसके सिर में गोली लगी है. मृतकों में फईम , जाहिद, मो. अनस, शब्बाद, प्रकाश और एक अन्य शामिल है. आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Join DV News Live on Telegram

हल्द्वानी में हिंसा के बाद अलर्ट पर UP

हल्द्वानी में हिंसा के बाद यूपी के सभी जिले हाई अलर्ट पर हैं. बरेली में मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन के ऐलान के बाद शनिवार को भी शहर में तनाव कायम हैं. हालांकि, मौलाना तौकीर रजा ने हल्द्वानी हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि बरेली को हल्द्वानी नहीं बनने देंगे. इन सभी स्थितियों को देखते हुए यूपी के सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है. इसके अलावा उत्तराखंड से जो भी वाहन प्रदेश में आ रहे हैं, उनको चेकिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

हल्द्वानी में हिंसा के बाद भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. बनभूलपुरा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. पूरे इलाके को 5 सुपर जोन में बांटा गया है, जहां पर 7 मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं. पुलिस ने उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं. गुरुवार को हल्द्वानी में बवाल तब शुरू हो गया जब प्रशासन की टीम एक अवैध मदरसे को हटाने पहुंची थी. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस को निशाना बनाया और पथराव किया.