सौर ऊर्जा से संचालित होगा कुसुम महाविद्यालय

नर्मदापुरम: सीवनी मालवा की उप नगरी बानापुरा के शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय बानापुरा सिवनी मालवा द्वारा उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम के माध्यम से महाविद्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार रघुवंशी ने बताया कि जन भागीदारी समिति के माध्यम से महाविद्यालय में ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बैटरी बैंक रहित ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर संयंत्र स्थापित किया गया है, इस संयंत्र की क्षमता 25 किलो वॉट की है तथा इससे महाविद्यालय की समस्त ऊर्जा आवश्यकता पूर्ण हो जाएगी, ऊर्जा विकास निगम की एजेंसी द्वारा 5 वर्षों तक इस संयंत्र का रखरखाव किया जाएगा साथ ही यह संयंत्र 25 वर्षों तक कार्य करेगा, इस संयंत्र की लागत लगभग 15 लाख रुपए है तथा इससे महाविद्यालय पर बिजली व्यय का भार शून्य हो जाएगा साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सोलर संयंत्र के रखरखाव की ट्रेनिंग भी प्रदान करवाई जाएगी ताकि वे इस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर पाए।

Join DV News Live on Telegram