नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल कर लिया है. प्रस्ताव के पक्ष में 129 वोट पड़े. वहीं विपक्ष ने वोटिंग के दौरान वॉकआउट किया. ऐसे में विपक्ष में शून्य वोट पड़े.

विश्वास मत आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. दरअसल, आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद समेत तीन आरजेडी विधायक वोटिंग से पहले सत्ता पक्ष के खेमे में जाकर बैठक गए. इसी से साफ हो गया कि नीतीश कुमार आसानी से बहुमत हासिल कर लेंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में आरजेडी चीफ लालू यादव पर बड़ा हमला किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि जब उन्हें पता चला कि इनके (तेजस्वी यादव) भी कांग्रेस के साथ हैं तो हमने फैसला ले लिया. सीएम नीतीश ने कहा कि हमने सभी दलों को साथ लाने का काम किया. लेकिन क्या हुआ. जब हमने देखा कि कुछ होने वाला नहीं है तो हम अपनी पुरानी जगह पर आ गए, जहां हम बहुत पहले थे.

Join DV News Live on Telegram