
रीवा से भोपाल के लिए चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में गोली चली है, मामला सोमवार को सामने आया वही गोली कब चली और किसने चलाई, इसकी जांच की जा रही है, आरपीएफ की सूचना पर जीआरपी थाना रीवा में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, रीवा जीआरपीएफ थाना प्रभारी आरबी ठक्कर ने बताया कि 9 फरवरी की रात रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह रीवा पहुंची थी. देर रात गोली चलने की घटना हुई है।
फोरेंसिक टीम ने जांच की
रीवा जीआरपीएफ थाना प्रभारी आरबी ठक्कर ने बताया कि ट्रेन की AC-1 बोगी की बर्थ 19 में गोली चलने के सबूत मिले हैं. रेलवे पुलिस को सीट में एक छेद भी मिला यह गोली लगने का है, ट्रेन के इस डिब्बे की फोरेंसिक टीम ने जांच की है पुलिस ने अब रेलवे से यात्रियों की जानकारी सहित अन्य दस्तावेज मांगे हैं।