हल्द्वानी के बनभूलपुरा के हालात

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा को 6 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब भी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 8 फरवरी को हुई हिंसा के दौरान गोली लगने से घायल एक और शख्स की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम मोहम्मद इसरार (50) था, जिसका सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसरार के अलावा इस हिंसा में 5 और लोगों की मौत हुई है. हल्द्वानी के बनभूलपुरा में पिछले एक हफ्ते से कर्फ्यू लगा हुआ है. अब भी पुलिस यहां घर-घर तलाशी ले रही है.

बनभूलपुरा में जिस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था, वहां हिंसा के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक पुलिस चौकी खोलने का ऐलान किया था. उनके ऐलान के 24 घंटे के अंदर ही वहां चौकी खोली जा चुकी है. इस चौकी का उद्घाटन दो महिला पुलिसकर्मियों ने किया है. इसमें एक हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल और कुछ प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के जवान तैनात किए गए हैं. बता दें कि हिंसा की शुरुआत अतिक्रमण वाली जगह से मदरसा हटाने के बाद हुई थी.

हिंसा के दौरान घायल हुआ था इसरार

पुलिस के मुताबिक हिंसा में घायल हुए इसरार की इलाज के दौरान मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसरार उन 3 लोगों में शामिल था, जो उग्र भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एसएसपी ने बताया कि इसरार की मौत के बाद संघर्ष में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है.