आज देशभर में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. यह पर्व हर साल माघ शुक्ल पंचमी तिथि को मनाया जाता है. बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वति को समर्पित है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा विधि-विधान से किए जाने से विद्या और ज्ञान का आर्शीवाद मिलता है. सरस्वती पूजा के दिन सरस्वती स्त्रोत का जाप भी जरूर करना चाहिए.
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में निकली यात्रा
वही आज बसंत पंचमी के उपलक्ष में बाबा खाटू श्याम के मंदिर की स्थापना दिवस पर लक्ष्मीनारायण मंदिर से भव्य पालकी की यात्रा निकली गई, बता दे सदर बाजार, हॉट रोड, हनुमान चौराहा, गायत्री मंदिर, सिसोदिया कॉलोनी, शिवाजी नगर, कोलूपुरा होते हुए नानाखेड़ी आवासी कॉलोनी बाबा खाटू श्याम के मंदिर पर इस यात्रा का समापन किया गया.