मध्य प्रदेश के मौसम का हाल

मध्यप्रदेश में 5वें दिन बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है मौसम विभाग ने रीवा, सागर संभाग और इनसे लगे ग्वालियर, भिंड-दतिया में हल्की बारिश का अनुमान जताया है इधर, दिन-रात के टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी हुई है, मंगलवार को खंडवा-खरगोन में दिन का टेम्प्रेचर 32 डिग्री के पार पहुंच गया, वहीं, जबलपुर, सिवनी समेत 10 शहरों में रात का तापमान 16 डिग्री से अधिक रहा।

मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक ने बताया कि अभी महाराष्ट्र के ऊपर चक्रवाती घेरा है, एक रीवा संभाग के आसपास लोकल लेवल पर चक्रवाती घेरा है। इसकी वजह से दक्षिणी हवाएं एक्टिव हैं, वह बंगाल की खाड़ी से नमी ला रही है, इससे बुधवार को भी रीवा, सागर संभाग और इनसे लगे ग्वालियर, भिंड, दतिया में बूंदाबांदी रहेगी, बादल अगले दो दिन तक रहेंगे, इसके बाद मौसम खुलने लगेगा, तब तक न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं होगी, सिस्टम गुजरने के बाद एक-दो डिग्री की ही गिरावट रहेगी।

Join DV News Live on Telegram

भोपाल में अगले दो दिन बादल रहेंगे

भोपाल में अगले 2 दिन बादल रहेंगे, इससे दिन में ठंडक रहेगी, वहीं, रात के तापमान में अभी बढ़ोतरी ही रहेगी, मंगलवार को दिनभर बादल रहे, सुबह धुंध छाई रही।