
रायसेन में हुआ भीषण हादसा
रायसेन में तेज रफ़्तार चार्टर्ड बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी ज़ोरदार टक्कर, मोटरसाइकिल पर सवार पूर्व सरपंच पति की हुई दुखद मौत, वही तेज रफ़्तार बस रॉंग साइड पर आगयी और टक्कर मार दी,
आक्रोशित ग्रामीणों ने चार्टर्ड बस में की तोड़फोड़
ग्राम माखनी के पूर्व सरपंच के पति चतर सिंह वंशकर की घटनास्थल पर ही दुखद मौत हो गयी, चतर सिंह रायसेन से वापस होने गाँव जा रहे थे, एक्सीडेंट के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चार्टर्ड बस में तोड़फोड़ कर दी, जैसे ही एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को लगी तो कोतवाली पुलिस मोके पर पहुँची और मामले को संज्ञान में लिया, वही ये घटना रायसेन-विदिशा मार्ग के पास हुई।