प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम आगनबाडी कार्यकर्ताओ, सयुंक्त संघ के वेनर तले ज्ञापन सौंपा
नर्मदापुरम: केंद्रीय ट्रेड यूनियन योजना कर्मियों के राष्ट्रीय फेडरेशनों स्वतंत्र यूनियनों के संयुक्त आदान पर 16 फरवरी 2024 को संयुक्त प्रदेश में यूनियनों के द्वारा 16 फरवरी को प्रदेश भर में आयोजित हडताल प्रदर्शन के माध्यम से आग्रह करती है कि सरकार निम्न मांगों का तुरन्त निराकरण करें:-
आंगनवाड़ी कर्मियों को नियमित किया जाए तब तक न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए दिए जाये, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवाते हुए आंगनबाड़ी कर्मियों को रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटका दिया जाए।
Join DV News Live on Telegram
कर्मियों का मानदेय शासन के आदेशानुसार हर माह की 5 तारीख तक भुगतान कराया जाए पिछले 3 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है तत्काल भुगतान कराया जाए.
सहायिका से कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति के लिए पिछले आदेश में 25 प्रतिशत पद पर सहायिका पदोन्नति करने का आदेश था जिसमें उम्र का कोई प्रावधान नहीं था 50% एवं 5 वर्ष के आदेश वर्तमान में किए गए हैं, जिसमें उस का प्रावधान 45 वर्ष किया गया है जिसमे उम्र का कोई प्रावधान नहीं होता, वर्तमान आदेश से उम्र का प्रावधान खत्म किया आंगनबाड़ी कर्मियों को आईसीडीएस के अलावा अन्य विभागों के कार्यों में ना लगाया जाए पूर्व भी आदेश विभाग द्वारा दिए गए है इसके बाद भी आंगनबाड़ी कर्मियों का अन्य विभागों के सर्वे व कार्य में ड्यूटी लगाई जाती है इसे विभाग द्वारा प्रतिबंधित किया जाए, पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय ने आदेशित किया गया था कि आईसीडीएस एक महत्वाकांक्षी योजना है, अन्य विभागों के कार्य में से आंगनवाड़ी का कार्य प्रभावित होता है, इनही सभी मांगों को लेकर सयुंक्त संघ के बेनर तले ज्ञापन सौंपा गया।