मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज

मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम बदला हुआ है कभी ठंडी तो कभी गर्मी का एहसास हो रहा है, सुबह शाम और रात में ठंडक है जबकि दिन में हल्का सी गर्माहट महसूस होने लगी है. अब एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है, मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, इससे नमी आना शुरू हो जाएगी, जिसके वजह से बादल छाए रहेंगे, 20 फ़रवरी से कई जगह पर बारिश की भी संभावना है.

ऐसा रहेगा एमपी में मौसम

बादल छाने से रात में भी सर्दी घटेगी और दिन में तेज धूप नहीं हो सकेगी, उत्तरी हवा चलने से पारा कुछ गिर गया न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा, इस कारण रात में सर्दी बरकरार रही, लेकिन सुबह 9 बजे के बाद तेज धूप हो गई, इससे दिन में सर्दी कम रही और अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 0.7 डिसे अधिक रहा, इससे धूप की चुभन रही दिन में सर्दी विदाई की ओर है.

Join DV News Live on Telegram

इसी के साथ ग्वालियर अंचल में 20 तारीख को बारिश होने की संभावना है, वहीं 17 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके सबसे ज्यादा पश्चिमी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.