कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन
बालाघाट जिले के दो वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुराग चतुरमोहता और अजय मिश्रा ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं, इतना ही नहीं उनके साथ करीब 300 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी ज्वॉइन भाजपा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो गए हैं, मीडिया से बातचीत में अनुराग ने कहा कि पार्टी के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से मना करने के विरोध और कांग्रेस पार्टी अपने मूल विचार धारा से भटक चुकी है, इसलिए वे सभी भाजपा में शामिल होकर अब सनातन धर्म के लिए काम करेंगे।
दरअसल भाजपा मे शामिल हुए कोंग्रेसियों ने कहा की अयोध्या में 22 जनवरी को संपन्न राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से कांग्रेस ने इनकार कर दिया था, पार्टी आलाकमान के इस फैसले को लेकर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी, गौरतलब है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुराग चतुरमोहता ने कुछ दिन ही पूर्व अपने पद से इस्तीफा दिया था जिसके साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे भाजपा पार्टी ज्वाइन करेंगे, और आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शहर मे एक विशाल रैली निकाली गई उसके पश्चात भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और जिला अध्यक्ष रामकिशोर कांवरे ने भाजपा का भगवा गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई।
Join DV News Live on Telegram
हालांकि जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव के पहले बालाघाट में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनुरागचतुर्मोहता, अजय मिश्रा और कैलाश जैन द्वारा अपने सेकडो समर्थको के साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा ज्वाइन करना कही न कही कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित होगा और इसका असर लोकसभा चुनाव में देखने मिल सकता है।