संत आसाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से फरवरी में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है, जिसमें आज कन्या शिक्षा परिसर परासिया में मातृ पितृ दिवस मनाया गया, बड़ी संख्या में माता-पिता शिक्षक गण और विद्यार्थियों ने भाग लिया बच्चों और विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के प्रति पुण्य भाव प्रकट हो इस भाव से प्रतिवर्ष यह आयोजन के रूप में मनाया जाता है.

इसकी शुरुआत छिंदवाड़ा के गुरुकुल से हुई थी, यह प्रतिवर्ष 14 फरवरी गुरुकुल छिंदवाड़ा मैं भव्य रूप से मनाया जाता है योग वेदांत महिला समिति द्वारा महिला समिति के अध्यक्ष मीरा पराड़कर और शारदा भोजवानी बहन के नेतृत्व में पहले समिति की इन बहनों ने के सहयोग से दिया, निर्मला पटेल, बहन कौशल्या, बहन शारदा, बहन मीरा, बहन शकुंतला, कराटे बहन, एवं शाला परिवार सहयोग से मातृ पितृ पूजन संपन्न हुआ.

Join DV News Live on Telegram