हरदा ब्लास्ट पीड़ितों को न्याय दो! सर्वसमाज ने किया आन्दोलन
घंटा घर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है
हरदा जिले में स्तिथ बैरागढ़ में 6 फरवरी को राजेश अग्रवाल की फटाखा फेक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में करीब 13 लोगो की मौत व 182 लोग घायल हुए थे साथ ही करीब 50 मकान विस्फोट में क्षतिग्रस्त हो गए थे जिला प्रशासन द्वारा जो पीड़ितों को मुआवजा दिया उससे वह नाराज होकर घंटा घर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है, पीड़ितों का कहना है की मकान बनाने के लिए मात्र एक लाख पच्चीस हजार ही दिए इतने में कोई मकान बनता है क्या, साथ ही जो अधिकारी इस में शामिल हैं उन पर भी हत्या का मामला दर्ज किया जाए और वास्तविक जांच कर जो हर्जाना हे उसे पीड़ितों को दिया जाए.
Join DV News Live on Telegram
हरदा ब्लास्ट पीड़ितों को न्याय दो!
हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के पीड़ितों के हक़ के लिए 23 फ़रवरी सुबह 10 बजे से घंटाघर चौक पर सर्वसमाज आंदोलन शुरू किया जा रहा है, सभी लोगों से निवेदन है की पीड़ितों के हक़ की इस लड़ाई में उनके साथ आगे आ कर खड़े होंI
हमारी माँग :
1. हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों को उचित मुआवजा, इलाज और संरक्षण
2. हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट की सही वैज्ञानिक जांच, नुकसान का मूल्यांकन
3. पीड़ितों की सही संख्या का पुनः आकलन
4. मामले के जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों पर भी केस दर्ज करना और कानूनी कार्रवाई करना.