सिवनी मालवा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव में हुई ओलावृष्टि
जिला नर्मदापुरम तहसील सिवनी मालवा एवं सिवनी मालवा के एक दर्जन से अधिक गांव में अति ओलावृष्टि हुई, सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि सिवनी मालवा क्षेत्र में भारी संख्या में रात्रि 11:00 बजे से भारी संख्या में ओलावृष्टि हो रही है एवं सिवनी मालवा क्षेत्र के कई गांव में बड़े-बड़े ओले गिरे हैं, ग्राम हिरणखेड़ा से वैभव गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिरण खेड़ा ढाबा सीमलवाडा मकोडिया धरम कुंडी एवं आसपास के गांव में 1 किलो एवं आधा किलो के बराबर ओले गिरे हैं एवं गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन गया था.
Join DV News Live on Telegram
इतने बड़े ओले पहली बार देखे थे एवं ओलावृष्टि गिरने की आवाज आई, वही नपा अध्यक्ष रितेश जैन ने भी जानकारी देते हुए बताया कि धरम कुंडी मार्ग पर बड़े-बड़े ओले गिर रहे हैं एवं आने जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एवं गाड़ियों के कांच भी ओलावृष्टि से फूट रहे हैं एवं यात्री इधर-उधर छुपने और बचने के लिए जा रहे हैं, अचानक हुई ओलावृष्टि से फसलों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, सिवनी मालवा क्षेत्र में अभी भी ओलावृष्टि हो रही है सिवनी मालवा के अधिकांश गांव में अभी ओलावृष्टि हुई है जिसमें ग्राम खलभमेडी, पिपलिया कला, बीजमानी, नाहरकोला कला, सूरजपुर, बांका बेड़ी, सोमलवाडा, हिरनखेडा, मकोडिया, हिरनखेड़ा, मालापाट, सूरजपुर आदि ग्रामों में अति ओलावृष्टि हो रही है इटारसी से सिवनी मालवा तक तेज बारिश ओलावृष्टि एवं तेज आंधियां चल रही है.