वार्ड 13 आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण संपन्न
नर्मदापुरम: सीवनी मालवा नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन ने किया टीकरण का शुभारंभ सिवनी मालवा तेजी से फेल रही गंभीर बीमारी को रोकने हेतु वार्ड क्रमांक 13 के आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कर बच्चो को वेक्सिनेशन किया गया.
राज्य सरकार ने तेजी से बड़ रही बच्चो में गंभीर बीमारी को रोकथाम हेतु स्वास्थ विभाग द्वारा प्रदेश के 4 जिला जिसमे नर्मदापुरम के तहत सिवनी मालवा के वार्ड क्रमांक 13 में जेपानीस टीकाकर के प्रयासों से बच्चो में फेल रही इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम हेतु पूरे प्रदेश में त्वरित टीकाकरण अभियान चलाकर इस गंभीर बीमारी से लड़ने हेतु कारगर कदम उठाया है. स्वास्थ विभाग के बी पी एम एम एल टेकाम ने इस बीमारी पर प्रकाश डालते हुए बताया की जीपानिस इंसेफेलाइटिस जेई का टीका दिमागी बुखार एक गंभीर मानसिक विकलांगता उत्पन्न करने बाली बीमारी है जो की मच्छरों द्वारा फैलाई जाती है।
Join DV News Live on Telegram
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रितेश जैन, पार्षद प्रतिनिधि शिव राठौर, प्रशांत शर्मा, सौरभ रघुवंशी, नरेश जायसवाल, पार्षद किरण राठौर, स्वास्थ विभाग बी ई अश्विनी जोसेफ, बी पी एम एम एल टेकाम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वार्ड नागरिक आदि उपस्थित रहे.