गाय माता के अंतिम संस्कार के लिए बनाया मुक्तिधाम

सिवनी मालवा: जिला नर्मदापुरम तहसील सिवनी मालवा के ग्राम भिलटदेव में अनिल यादव एवं उनकी टीम के द्वारा एक सराहनीय पहल की गई, अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचीन कला एवं हमारी संस्कृति से ही गाय को गौ माता के रूप में पूजा जाता है एवं गौ माता के अंदर 33 करोड़ देवी देवता वास करते हैं एवं भारत में गाय को गौ माता के रूप में पूजा जाता है इसीलिए उनके अंतिम संस्कार को भी पूरी विधि विधान एवं सम्मान के साथ में अंतिम संस्कार करना चाहिए इसीलिए भिलट देव के युवाओं के सहयोग से एक मुक्तिधाम बनाया गया है जिसमें गौ माता को पूरी विधि विधान एवं सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अनिल यादव ने यह भी जानकारी देते हुए कहा एवं संपूर्ण भारत के नागरिकों से अपील की है कि जहां भी गौ माता की मृत्यु हो गई हो वहां पर पूरी विधि विधान के साथ में उनका अंतिम संस्कार किया जाए एवं उनके लिए मुक्तिधाम की भी व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें आवारा न छोड़ते हुए एवं उनकी मृत्यु होने पर उन्हें चील कौवे एवं कुत्ते बिल्ली एवं जंगली पशु नोच नोच करना खाएं एवं उनका विधि विधान सम्मान के साथ में अंतिम संस्कार किया जाए, क्योंकि भारतीय संस्कृति में गाय को गौ माता के रूप में पूजा जाता है इसलिए उनका अंतिम संस्कार भी पूरे सम्मान के साथ में किया जाए.

Join DV News Live on Telegram

इसी की शुरुआत करते हुए ग्राम भिलटदेव बाबा में गौ माता के लिए मुक्तिधाम बनाया गया है एक गौ माता का पूरी विधि विधान एवं सम्मान के साथ में अंतिम संस्कार किया गया है एवं यह संदेश सभी नागरिकों एवं पूरे भारतवर्ष में देने का प्रयास है कि गाय जो की गौ माता के रूप में पूजी जाती है उनकाअंतिम संस्कार भी सम्मान के साथ में किया जाए, अनिल यादव एवं उनकी टीम के सदस्य के द्वारा अंतिम संस्कार किया गया.