संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ने 8 वी बाहिनी में किया स्वास्थ्य शिविर
शिविर में 386 मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज
छिंदवाड़ा: शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ,श्री देवतारा फाउंडेशन एवं 8 वी वाहिनी वि.स. बल के तत्वाधान में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित एस ए एफ पदस्थ स्वर्गीय राजदेव द्विवेदी एवं एस. ए. एफ में ए एस आई रहे स्वर्गीय सुभाष शुक्ला की पुण्य स्मृति में एस. ए. एफ. ग्राउंड 96 क्वार्टर 8 वी वाहिनी वि स बल छिंदवाड़ा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
आयोजन समिति के डा.चंद्रकांत विश्वकर्मा एड. आशीष द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में 8 वी वाहिनी सेनानी सिद्धार्थ चौधरी,(भा. पु.से.) और अतिथि के रूप में सहायक सेनानी सुश्री श्वेता शुक्ला, क्वार्टर मास्टर जितेंद्र राठौर, निरीक्षक शिरपत मर्सकोले, संतोष उइके जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कुलदीप ठाकुर, विकासखंड समन्वयक अखिलेश जैन, समाजसेवी विनोद तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे, स्वास्थ्य शिविर में मानसिक रोग, हृदय रोग, शुगर, मधुमेह, छाती रोग, अस्थमा, टीवी, त्वचा चर्म रोग, नेत्र रोग, मोतियाबिंद के आपरेशन, स्त्रियों के बांझपन निःसन्तान दंपत्ति, अनियमित महावारी, सफेद-लाल पानी, बच्चेदानी की समस्या आदि रोगों का उपचार किया गया साथ ही जरूतममंद को दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गई.
Join DV News Live on Telegram
स्वास्थ्य शिविर में ख्यातिनाम चिकित्सको ने अपनी सेवाए प्रदान की जिसमे डॉ. मनोज किनकर (छाती रोग विशेषज्ञ), डॉ .दिनेश ठाकुर, ( हृदय मधुमेह रोग विशेषज्ञ), डॉ शिवांगी पाण्डे (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ हितेश भलाबी (त्वचा चर्म रोग विशेषज्ञ), डा पूनम ठाकुर (मानसिक मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं प्रदान की साथ ही एशियन आई केयर हॉस्पिटल छिंदवाड़ा द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया जिसमे मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा केयर पैथोलाजी लैब के द्वारा निःशुल्क ब्लड शुगर हीमोग्लोविन,यूरीन की जांच की गई कल्पतरु हेल्थकेयर के सौजन्य से स्पाइरोमीटर मशीन द्वारा निःशुल्क फेफड़ों की जांच की गई मुख्य अतिथि सेनानी भा पु से श्री सिद्धार्थ चौधरी ने कार्यक्रम की प्रशंशा की एवं आगे भी संकल्प के साथ ऐसे आयोजन करने की बात कही.
सहायक सेनानी सुश्री श्वेता शुक्ला ने आयोजन समिति एवम वरिष्ठ चिकित्सको के प्रति आभार व्यक्त किया कुलदीप सिंह ठाकुर ,विनोद तिवारी ने संकल्प द्वारा समाज हित में निरंतर किए जा रहे कार्यों एवम आज ऐसे स्थान को चुनकर यहां स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करने के लिए सदस्यों को साधुवाद प्रदान किया। फार्मासिस्ट जितेंद्र वर्मा, आलोक शुक्ला ने बताया कि शिविर में लगभग 386 से अधिक अलग अलग बीमारियों के मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवम चिकित्सको को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही सहयोगी सदस्य को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए.