ऐसा रहने वाला है मौसम
बारिश के बाद दिल्ली से लेकर यूपी और हरियाणा तक मौसम ने करवट ले ली है. मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है लेकिन मैदानी इलाकों में अब वापस धूप निकल रही है. एक-दो जगहों को छोड़ दें तो बारिश के आसार कम ही हैं. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल रही थी.
Join DV News Live on Telegram
1 से 3 मार्च तक उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई. हालांकि, अब मौसम साफ है. फिलहाल 5 से 7 तक कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है लेकिन ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ़ ही रहेगा, इसी के साथ कहीं-कहीं बर्फबारी की भी संभावना है.
वहीं, दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज दिन में कड़ाके की धूप निकल सकती है. बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि, तेज हवाएं जरूर लोगों को थोड़ी ठंड का एहसास करा सकती हैं. बारिश अभी दो दिन पहले ही हुई है तो तापमान अभी 1-2 डिग्री सेल्सियस अपेक्षाकृत नीचे ही रह सकता है. हालांकि, उसके बाद पारा ऊपर जाना शुरू होगा और सर्दी को फाइनल टाटा बाय-बाय हो जाएगा.